News Room Post

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, जानें किन विधायकों को सौंपी गई मंत्री पद की कमान

नई दिल्ली। आखिरकार लंबी ऊहापोह के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया, जिसमें कुछ पुराने चेहरों का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है। जातीय समीकरण साधने के मकसद से मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल किया गया है। वहीं, खास बात यह है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं। वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान 12 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि किन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है?

आपको बता दें कि जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, उसमें किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर का नाम शामिल है। इनके अलावा जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। सनद रहे कि इससे पहले गत 15 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद की शपथ दिलाई थी।

वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई थी। ध्यान दें, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली आए थे और उन्होंने कलराज मिश्र से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा में तीन बड़े हिंदी सूबों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी। जिसे बीजेपी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में रेखांकित किया गया था।

Exit mobile version