नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत को लेकर एक तरफ जहां देश भर में लोग गमगीन हैं वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में केक मंगाया गया है। जी हां इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स हाथ में केक का डिब्बा लेकर पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ जाता दिख रहा है। बहुत से मीडियाकर्मियों ने उससे सवाल किया कि यह केक कहां ले जा रहे हो, किसने मंगाया है लेकिन उस शख्स ने किसी बात का जवाब नहीं दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान उच्चायोग में जश्न मनाया जा रहा है?
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>कितना बेशर्म है आतंकिस्तान…. पूरी दुनिया में ये विडियो फैलना चाहिए। हर देश के आतंकिस्तान की नीचता देखना चाहिए।<br><br>पूरा भारत गम में है, पाकिस्तान उच्चायोग में सेलिब्रेशन हो रहा है, केक मंगाया जा रहा है<br><br> <a href=”https://t.co/KK71xLsOPd”>pic.twitter.com/KK71xLsOPd</a></p>— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) <a href=”https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1915277240629145930?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया मीडिया यूजर्स भी भड़के हुए हैं। यूजर्स इसे पाकिस्तानी अधिकारियों की वाहियात हरकत बता रहे हैं और इस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि अभी कल ही पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस बैठक में नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘persona non grata’ घोषित कर दिया गया है। इस सभी को एक सप्ताह में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। उच्चायोग में पाकिस्तानी स्टाफ की संख्या भी घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी, जो 1 मई तक लागू होगी। इतना ही नहीं एसवीएसई वीजा के तहत भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारत ने सिंध जल समझौता भी रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी इस आदेश के बाद से ही पाकिस्तान दूतावास के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मी वहां पर मौजूद हैं। दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ है।