News Room Post

Punjab: कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए दिया इस्तीफा, नई पार्टी के नाम का भी किया ऐलान

Sonia gandhi and Amrinder

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों के सियासी बवाल के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। कैप्टन ने काफी पहले ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। वे अपनी अलग पार्टी बनाने की बात कह चुके थें। माना जा रहा है कि उनकी यह नई पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करके आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

सात पन्नों का सोनिया को कैप्टन ने लिखा पत्र 

यहां हम आपको बताते चले कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे के साथ ही सात पन्नों का पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के अध्यक्ष बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि एक दिन आलाकमान को अपने इस फैसले की वजह से पछताना होगा।

अपनी पार्टी का रखा ये नाम 

वहीं, कैप्टन ने अपनी पार्टी का गठन कर लिया है, जिसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस रखा है। माना जा रहा है कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में उतरने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन भी करेगी।

जानिए बीते दिनों का घटनाक्रम

यह बात जगजाहिर है कि उनके रिश्ते नवजोत सिंह सिद्धू से काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे थे। कांग्रेस ने बीते दिनों जिस तरह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी, उसे लेकर उन्होंने पार्टी आलाकमान के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कैप्टन ने यहां तक कह दिया था कि सिद्धू को राजनीति के बारे में कुछ भी नहीं पता है। सिद्धू की रहनुमाई में कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में दो सीटें भी नहीं जीत पाएगी। इसी तरह से सिद्धू और कैप्टन के तल्खी काफी बढ़ गई थी। शायद आपको बीते दिनों का घटनाक्रम याद हो जब सिद्धू ने किसी नाटकयी पटकथा के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देकर एक तरह से सियासी बवाल खड़ा कर दिया था। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल था कि उन्होंनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिर बाद में इस बात के कयास भी लगाए जाने गए कि वे पार्टी से रूखसत हो सकते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने यूटर्न मार लिया और पार्टी में ही बने रहने का ऐलान किया, लेकिन उनका इस्तीफा बरकरार रहा।

कैप्टन को भरसक मनाने का हुआ प्रयास  

हालांकि, सोनिया गांधी की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाने की खूब कोशिश की गई थी, लेकिन वे पार्टी छोड़ने का मन बना चुके थे और उन्होंने यह साफ कह दिया था कि मैं सोनिया गांधी की भावनाओं की कद्र करता हूं, लेकिन अब पार्टी छोड़ने का अंतिम फैसला ले चुका है। मैं इस फैसले को नहीं बदला सकता हूं। बता दें कि पंजाब कांग्रेस में इकाई में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। अब वे पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं, तो इसका आने वाले दिनों मे कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर क्या कुछ असर पड़ता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version