News Room Post

Punjab Congress: गांधी परिवार पर बरसे कैप्टन, राहुल-प्रियंका को बताया अनुभवहीन नेता, जानें क्या हैं सियासी मायने

Punjab Congress

नई दिल्ली। पंजाब में जिस तरह किसी लिखित सियासी पटकथा की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह को उपेक्षित कर मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल किया गया, उसे लेकर अब कैप्टन की नाराजगी सतह पर आ चुकी है। उन्होंने राहुल और प्रियंका के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने यूं समझ लीजिए कि प्रदेश में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। दरअसल, कभी पंजाब की सीएम की कुर्सी पर काबिज रहने वाले कैप्टन ने राहुल-प्रियंका को अनुभवहीन नेता बताया है। उन्होंने गांधी परिवार की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनकी ऐसी स्थिति है कि यह अब किसी भरोसे के लायक नहीं रह गए हैं। यकीनन, कल तक राहुल और प्रियंका के नाम का माला जपने वाले कैप्टन के ये बोल काफी चर्चा में हैं। उधर, सियासी पंडित उनके इस बयान को बेदखल हो चुकी उनकी सीएम कुर्सी से जोड़कर देख रहे हैं।

सिद्धू को बताया देश के लिए खतरा

 इतना ही नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल और प्रियंका के अलावा नवजोत सिंह सिदद्धू पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश को सिद्धू से खतरा है। वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस को 10 सीट भी नसीब नहीं होगी।

सरकार बनाना तो दूर की बात है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे गांधी परिवार को पिछले  50 सालों से जानते हैं, लेकिन विडंबना देखिए कि वे उन पर भरोसा नहीं रख सकते हैं।

 पीएम मोदी से मुलाकात पर दी सफाई

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे पंजाब के सीएम थे और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में संवैधानिक दृष्टि से दोनों का एक-दूसरे से मिलना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि केंद्र के संबंध राज्यों के साथ मधुर हों, चूंकि कई मौकों पर केंद्र व राज्यों के कटु संबंध विकास के मार्ग को अवरूद्ध करते हैं।

खुद को बताया अन्य सीएम से बेहतर

इसके अलावा कैप्टन ने खुद को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बेहतर बताते हुए कहा कि अगर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को परे कर दे, तो उनकी कार्यशैली सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बेहतर रही है। सिर्फ चंद्रबाबू नाययु ही उनके बेहतर कार्य करने में सफल रहे हैं। फिलहाल, कैप्टन के ये बोल सियासी गलियारों में काफी चर्चा में हैं। अब ऐसे उनके इस बयान के क्या नतीजे निकलकर सामने आते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version