News Room Post

पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले कैप्टन, सिद्धू का नाम सुन कही ये बात

Amrinder Singh Sonia Gandhi Siddhu

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले वहां कांग्रेस में दो धड़े देखे जा रहे हैं। दरअसल पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच कई सालों से अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं बीते दिनों से दोनों के बीच तकरार काफी तेज हो गई है। आलम यह है कि, सिद्धू अपनी ही सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे। वहीं आलाकमान ने भी पहले इस तनाव को कम करने की कोशिश लेकिन सफलता नहीं मिली। बीते दिन सिद्धू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद अब पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य के हालात पर चर्चा की। वहीं सूत्रों का कहना है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात में 18 बिंदुओं को उनके सामने रखा गया।

18 बिंदुओं पर रखी बात

इस मुलाकात को लेकर सूत्रों का कहना है कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सोनिया गांधी के बीच आज की बैठक में पार्टी प्रमुख ने 18 बिंदुओं पर उनकी बात सुनी। सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा कि सभी को मिलकर काम करना चाहिए। बता दें कि इस मुलाकात के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि आलाकमान का हर फैसला हमें मंजूर होगा।

सिद्धू को कहा साहेब

वहीं जब कैप्टन से नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े सवाल किये गए तो उन्होंने कहा, “सिद्धू साहेब के बारे में कुछ नहीं जानता।’’ बता दें कि पंजाब कांग्रेस में चल रही इस खटपट को आलाकमान विधानसभा चुनाव से पहले ही खत्म करना चाहता है। ऐसे में राज्य स्तरीय नेताओं का पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है। बता दें कि अमरिंदर सिंह की सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले प्रियंका गांधी ने पार्टी अध्यक्षा से मुलाकात की थी।

Exit mobile version