News Room Post

सनी लियोनी और नेहा कक्कड़ के बाद कार्टून कैरेक्टर Shinchan का नाम कॉलेज की मेरिट लिस्ट में दिखा, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बाद अब जापानी कार्टून कैरेक्टर शिनचेन नोहरा (Shinchan Nohara) का नाम पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट (College Merit List) में दिखाई दिया। शिनचेन का नाम मेरिट सूची में आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर कॉलेज की वेबसाइट से यह नाम हटाया गया।

इस संदर्भ में एक अधिकारी ने कहा कि शिनचान नोहरा का नाम उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी कॉलेज की बीएससी (ऑनर्स) की मेरिट सूची में सबसे ऊपर था। कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि जानकारी मिलते ही इस नाम को तुरंत हटा दिया गया और एक ताजा सूची कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दी गई है। हमने इस घटना के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की है क्योंकि यह शरारती तत्वों का काम था।

आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी चूक हो चुकी है जब गायक नेहा कक्कड़ का नाम मालदा के मणिकचक कॉलेज के बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) की मेरिट लिस्ट में आया था। इसके अलावा सनी लियोनी का नाम तीन कॉलेज के मेरिट लिस्ट में आया था। इसके बाद इन सभी कॉलेज ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से बीते 5 महीनों से स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल राज्य सरकार व CBSE ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। आईसीएसई और आईएससी ने भी परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पश्चिम बंगाल के कॉलेजों में शुरु हुई है। अभी भी कोरोना के मद्देनजर सरकार ने स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

Exit mobile version