News Room Post

Yoga Guru Ramdev: बाबा रामदेव की अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कार्टूनिस्टों पर गिरी गाज, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Yoga Guru Ramdev: पुलिस की तलाश जारी है। अब आगामी दिनों में इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है।

ramdev

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की अश्लील कार्टून बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए इनकी तलाश में जुट चुकी है। इन पर आरोप है कि इन्होंने योगगुरू की छवि खराब करने के लिए ऐसा पोस्टर बनाया था। बता दें, पतंजलि के विधिक प्रकोष्ठ ने कनखल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पतंजलि की ओर से जल्द से जल्द दोनों कार्टूनिस्टों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

पुलिस की तलाश जारी है। अब आगामी दिनों में इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है। ध्यान रहे, सोशल मीडिया का एक ऐसा धड़ा भी है, जो बाबा की अश्लील पोस्टर बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। दोनों ही कार्टूनिस्टों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल, अब इन दोनों ही कार्टूनिस्टों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। क्या इन दोनों की गिरफ्तारी होती है?

इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि बाबा रामदेव किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते ही हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से वो समसामयिक मसलों को लेकर निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे, गत दिनों उन्होंने शाहरुख खान के बेटे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने शाहरुख के बेटे आर्यन द्वारा ड्रग्स लिए जाने के मामले का जिक्र कर अभिनेता पर निशाना साधा था। बता दें, उन्होंने यब बयान नशा मुक्ति के ध्येय से आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिया था।

Exit mobile version