मुरादाबाद। बरेली की आला हजरत दरगाह से जुड़े मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद के नागफनी थाने में केस दर्ज हुआ है। मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को भड़काऊ बयान दिया था। तौकीर रजा ने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग होगी, तो खालिस्तान की मांग भी जायज है। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मुसलमान युवा अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे तो सोचिए क्या होगा। मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हम अपने देश का एक और बंटवारा नहीं होने देना चाहते। दिल्ली तक मार्च निकाल रहे मौलाना तौकीर रजा ने मांग कर दी कि जिस तरह खालिस्तान की मांग करने वालों पर सरकार देशद्रोह के तहत कार्रवाई कर रही है, वैसे ही हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी कार्रवाई हो।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती, तो खालिस्तान की मांग भी जायज है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कहा कि देश की महिला राष्ट्रपति से उम्मीद है कि हमारी मांगों को वो गंभीरता से सुनेंगी। मौलाना तौकीर रजा का कहना था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मनों को शह दे रही है। उन्होंने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र भी बताया था। मौलाना तौकीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने सरकार के चरित्र को दोहरा बताया और ये आरोप लगाया था कि एक सर्वे के मुताबिक 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को हिंदू संगठनों ने डरा-धमका और लालच देकर उनको हिंदू बना दिया है। हिंदू लड़कों से इन लड़कियों की शादी भी कराई गई है।
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल को आतंकी संगठन बताकर बैन करने की मांग की थी। इससे पहले उन्होंने औरंगजेब के लिए कहा था कि उससे बेहतर दुनिया में कोई किरदार नहीं है। बटला हाउस एनकाउंटर पर तौकीर रजा ने कहा था कि अगर इस घटना की जांच होती, तो पता चल जाता कि मारे गए लोग आतंकी नहीं थे। उन्होंने बटला हाउस में मारे गए आतंकियों को शहीद का दर्जा भी दिया था। तौकीर रजा ने ये भी कहा था कि बटला हाउस में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को पुलिस ने ही मार दिया था। एक न्यूज चैनल के एंकर को भी शो के दौरान तौकीर रजा ने धमकी दी थी।