News Room Post

Delhi News: घूस लेते हुए CBI ने AAP की निगम पार्षद को धर दबोचा, मूंगफली बेचने वाले के जरिए लेती थी रिश्वत

नई दिल्ली। जहां एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के पार्षद रंगेहाथ उगाही करते पकड़े जा रहे हैं। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने आप पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। गीता रावत पर एक मूंगफली व्यापारी के जरिए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मामले पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्रांच ने गीता रावत और मूंगफली व्यापारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गीता पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित विनोद नगर वॉर्ड से पार्षद  हैं जोकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र है।

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा

दरअसल गीता रावत पर एक  मूंगफली व्यापारी के जरिए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। गीता पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E से पार्षद है। बता दें कि दिल्ली में किसी सरकारी काम के लिए रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए ब्रांच ने एक जाल बिछाया। ब्रांच ने तय रणनीति के तहत गुलाबी रंग लगे हुए नोट मूंगफली व्यापारी के बेटे को दिए थे। मूंगफली व्यापारी का बेटा पैसा मिलने के बाद सीधा गीता रावत के पास पहुंचा जहां उन्हें एंटी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा। पुष्टि के लिए हाथ में लगे रंग की भी जांच की गई जो वहीं रंग था जिसे ब्रांच ने नोटों पर लगाया था।

दोनों आरोपियों से हो रही पूछताछ

कार्रवाई के दौरान ब्रांच ने मूंगफली व्यापारी  के पिता को भी मौके पर बुलाया। जहां व्यापारी  पिता ने पूछा कि बेटे सनाउल्लाह को क्यों पकड़ा है। ब्रांच ने जवाब देते हुए कहा कि हम सीबीआई से हैं और आपका बेटा रिश्वत के मामले में पकड़ा गया है। फिलहाल दोनों सीबीआई की हिरासत में हैं और दोनों से ही सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version