News Room Post

West Bengal: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के घर पहुंची CBI, पूछताछ के लिए थमाया नोटिस

Abhishek Mamta

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक आश्चर्यजनक कार्रवाई में, कोयला घोटाला मामले में सीबीआई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए पहुंची। जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सीबीआई की एक टीम कोयला घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी के आवास उनकी पत्नी को नोटिस जारी करने के लिए पहुंची है। एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में केस दर्ज किया था।” सूत्र ने कहा कि टीम ने उनकी पत्नी को उनके आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी पूछताछ के लिए उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में कोयले की अवैध चोरी का मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कोयला माफिया किंगपिन अनूप माझी उर्फ लाला और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं इस नोटिस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि, “आज दोपहर 2 बजे, CBI ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम वो नहीं हैं, जिन्हें झुका देंगे।”

सीबीआई ने पिछले साल 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई टीम ने शुक्रवार को जयदेव मंडल के परिसर सहित पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली।

हालांकि सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अनभिज्ञता जाहिर की। लेकिन उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी और विनय मिश्रा के संबंध रहे हैं। दोनों लोग एकसाथ में देश के बाहर घुमते रहे हैं। इस तरह की कार्रवाई तो होनी ही है।

नोटिस की टाइमिंग के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है। उसकी पूछताछ और जांच को लेकर हमारा कुछ कहना ठीक नहीं है। जब तक साक्ष्य नहीं होंगे तो सीबीआई कैसे पूछताछ करेगी। यानी पुख्ता सबूत हैं इसलिए सीबीआई जांच कर रही है।

Exit mobile version