News Room Post

Satypal Malik: भ्रष्टाचार के केस में CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा समन

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा है। खबरों के मुताबिक करप्शन के केस में सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा गया है। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि 27-28 अप्रैल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसका दावा खुद उन्होंने किया है कि बीमा घोटाले मामले में सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए बुलाया है। बता दें कि सत्यपाल मालिक की ओर से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों पुलवामा अटैक पर उन्होंने मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए थे।

वहीं कांग्रेस पार्टी सत्यपाल मालिक के समर्थन में खड़ी हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व गर्वनर को समन भेजने पर कहा कि ये तो होना ही था। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सत्यपाल मलिक केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह बयान दिया है। आइए, आगे हम आपको वो पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं, जिसमें सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन जारी किया गया है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में सत्यपाल मलिक पर आरोप लगे हैं, जिसमें उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मलिक ने अपने बयान में दावा किया है कि आरएसएस और बीजेपी नेता राम माधव स्कीम पास कराने के लिए उनके पास आए थे, लेकिन आरएसएस की तरफ से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में सत्यपाल मलिक के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version