News Room Post

Rape And Murder Of Doctor In Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सीबीआई अब आरोपी संजय राय पर करने जा रही ये अहम टेस्ट, खुलेंगे कई राज?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई लगातार इस मामले में पूछताछ और छानबीन कर रही है। सीबीआई ये जानना चाहती है कि महिला डॉक्टर से रेप और उसके बाद हत्या की वारदात को क्या आरोपी संजय राय ने ही किया या उसके साथ और कोई भी था। संजय राय सच बोल रहा है या झूठ, इसकी पड़ताल भी सीबीआई कर रही है। इसी के तहत सीबीआई अब उसका साइको एनालिसिस टेस्ट कराने वाली है। सीबीआई के साइकोलॉजिस्ट कोलकाता पहुंच गई है और अब संजय राय का वो टेस्ट करने वाली है। इस टेस्ट के दौरान आरोपी से घटना और हालात के बारे में तमाम सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल घुमा-फिराकर पूछे जाते हैं। ताकि देखा जा सके कि आरोपी अपना बयान बदल तो नहीं रहा है।

संजय राय से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। वहीं, महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में उसके कई साथी छात्रों और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआई ने लगातार पूछताछ की है। सीबीआई ने 10 और लोगों को भी तलब किया है, जो 8 और 9 अगस्त को वारदात की दरम्यानी रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेमीनार हॉल और महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। मृतक डॉक्टर के परिवार से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। वहीं, शनिवार को आरोपी संजय राय की मां से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। अब तक की जानकारी के मुताबिक संजय राय ने शराब पीने के बाद पॉर्न फिल्म देखी थी और उसके बाद सेमीनार हॉल में आराम कर रही महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था।

महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले ने तूल पकड़ रखा है। पहले कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जांच में गड़बड़ी की आशंका की याचिकाएं कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल की गई थीं। सभी पहलू समझने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस की जगह सीबीआई को महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की जांच सौंप दी। सीबीआई की जांच शुरु हुए 3 दिन बीत चुके हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि जांच एजेंसी कोई नया पहलू सामने लाती है या संजय राय ही महिला डॉक्टर का अकेला रेपिस्ट और कातिल साबित होता है।

Exit mobile version