News Room Post

Amritpal Singh: इस तरह पंजाब पुलिस से बचकर भागा खालिस्तानी अमृतपाल सिंह, देखिए सीसीटीवी Video

amritpal singh

जालंधर। पंजाब पुलिस की गिरफ्त से खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह अभी बाहर है। पंजाब पुलिस ने बीते शनिवार से अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान छेड़ रखा है। पंजाब पुलिस के दस्ते ने शनिवार को ही अमृतपाल सिंह का करीब 25 किलोमीटर तक पीछा किया था। उस वक्त अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज गाड़ी में बैठा था। बाद में वो गाड़ी से उतरकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। अब अमृतपाल सिंह की इस फरारी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि कस्बे की सड़क से पहले अमृतपाल सिंह की मर्सिडीज बहुत तेज रफ्तार में निकलती है। इसके बाद पंजाब पुलिस की एंडेवर भी उसका पीछा करती नजर आ रही है। इस सीसीटीवी फुटेज से ये भी साफ हो रहा है कि पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह ने चकमा दे दिया। जबकि, उसके वकील का दावा है कि पुलिस ने जालंधर के शाहकोट में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस की ओर से ताजा जानकारी ये दी गई है कि अमृतपाल को अभी पकड़ा नहीं जा सका है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। आप देख सकते हैं वो सीसीटीवी वीडियो फुटेज, जिसमें अमृतपाल की गाड़ी तेजी से जा रही है।

इस बीच, पंजाब में इंटरनेट पर बैन को मंगलवार तक बढ़ा दिया गया है। कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और केंद्रीय बलों का रूट मार्च जारी है। पंजाब पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्ती बरतने का एलान किया है। पंजाब पुलिस का पूरा ध्यान अमृतपाल सिंह को पकड़ने में लगा है। उसने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया है। इस वजह से तलाशी में दिक्कत आ रही है।

Exit mobile version