News Room Post

J&K: जम्मू के सिधरा में 4 आतंकियों के ढेर होने के बाद एक्शन में केंद्र सरकार, अमित शाह ने बुलाई 2 अहम बैठक

amit shah

नई दिल्ली। जम्मू के सिधरा में मुठभेड़ में 4 आतंकियों के ढेर होने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने की तैयारी की है। जो 4 आतंकी जम्मू में मारे गए, वे ट्रक में बैठकर पहुंचे थे। एक घर में पनाह ले ली थी। इनके पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन आतंकियों का इरादा नए साल के मौके पर बड़ी वारदात करने का था। ऐसे ही और आतंकी हमले होने की आशंका है। इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बड़ी बैठक बुलाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह दोपहर 3 और शाम 4 बजे दो अलग-अलग बैठक करेंगे। एक बैठक जम्मू-कश्मीर और दूसरी लद्दाख में सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा के लिए होगी। इस बैठक में सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईबी, रॉ और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहेंगे। लद्दाख की बैठक में वहां के अधिकारी जुड़ेंगे। इन दोनों बैठकों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ रोकने और आतंकियों को निपटाने की हरसंभव कोशिश पर चर्चा होगी। अमित शाह इससे पहले भी श्रीनगर जाकर ऐसी ही बैठकें कर चुके हैं। जिनके बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान में काफी तेजी आई है।

खुफिया इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पीओके समेत कई इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ के लिए तैयारी कर रखी है। लॉन्च पैड पर 200 से ज्यादा आतंकी हैं। नए साल के मौके पर बड़ी वारदात करने के लिए इनको इस पार भेजे जाने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षाबलों की चौकसी की वजह से पाकिस्तान और आईएसआई अपने कदम में सफल नहीं हो पा रहे। चौकसी की वजह से ही जम्मू के सिधरा में आज 4 आतंकियों को ढेर किया जा सका है। वरना ये आतंकी हाहाकार मचा सकते थे।

Exit mobile version