News Room Post

J-K: जम्मू में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अब पहले से और मजबूत की जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। आतंकियों ने रविवार को राजौरी में स्थानीय लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में बीते सोमवार को IED ब्लास्ट होने से भी 2 बच्चों की मौत हो गई थी। अब सरकार ने आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और ज्यादा पुख्ता कर दी है और इस मामले में खुद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

आतंकी हमले के बाद सरकार का कड़ा फैसला

जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता का फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू में विलेज डिफेंस गार्ड स्कीम को मजबूत करने का फैसला लिया है। फिलहाल विलेज डिफेंस गार्ड स्कीम में 4500 कमेटी हैं जो जम्मू में हैं और हर कमेटी में 15 सदस्यों को रखा गया है। अब सरकार ने कमेटी के सदस्यों को बढ़ाने का फैसला लिया है जिससे कमेटी मजबूत होगी। इस प्लान पर लगातार जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी और गृह मंत्रालय काम कर रहा है।जानकारी के मुताबिक अब कमेटी के सदस्यों को खास और आधुनिक  ट्रेनिंग दी जाएगी और इसे संचालन करने का जिम्मा जिले के डीसी का होगा।

आत्मरक्षा बढ़ाने की तरफ सरकार का सराहनीय कदम

इसके अलावा कमेटी  के सदस्यों को इतना संभल बनाया जाएगा कि मौके पड़ने पर वो स्थानीय लोगों की रक्षा कर सकें। स्कीम के तहत गांव के कुछ लोगों को चुना जाता है और उन्हें आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है।इस समय जम्मू के उधमपुर, कुपवाड़ा,राजौरी ,डोडा,किश्तवाड़ में ये कमेटी सक्रिय है और हालिया बढ़ती आतंकी घटनाओं के बाद कमेटी को और मजबूत करने का काम किया जाएगा।  बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को  गृह मंत्रालय की तरफ से जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को देखते हुए इस स्कीम का शुभारंभ किया था।

Exit mobile version