News Room Post

Delhi: कोरोना की गिरफ्त में आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, इस वजह से जताई जा रही आशंका

HARDEEP

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के कोरोना से ग्रस्त होने की आशंका पैदा हो गई है। दरअसल, अफगानिस्तान से मंगलवार को जो 78 लोग भारत आए थे, उनमें से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को क्वारेंटीन किया गया है। सभी में कोई लक्षण नहीं थे। इनमें वे तीन सिख भी शामिल है, जो गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां लेकर आए थे। इन्हीं में से एक से गुरुग्रंथ साहिब लेकर हरदीप पुरी अपने सिर पर रखकर एयरपोर्ट से बाहर लाए थे।

तीनों सिखों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अब सरकार में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि हरदीप पुरी का भी कोरोना टेस्ट होगा। बता दें कि हरदीप पुरी काफी बुजुर्ग हैं और कोरोना का डेल्टा वैरिएंट बुजुर्गों को अपनी गिरफ्त में जल्द लेता है। वैसे उन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है। मोदी सरकार ने तय किया था कि हर हाल में अफगानिस्तान से लौटने वालों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान से आए लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है।

उधर, देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों ने चिंता बढ़ा रखी है। केरल में तो टेस्ट पॉजिटिव रेट TPR एक महीने में ही 10 से बढ़कर 18 फीसदी हो गया है। वहां की पिनरई विजयन सरकार ने 10 जिलों में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही सितंबर तक हर हाल में केरल के हर निवासी को टीके की कम से कम एक डोज लगाने का फैसला भी सरकार ने किया है। फिलहाल केरल में कुल आबादी के 67 फीसदी को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।

Exit mobile version