News Room Post

Coronavirus: सरकार का सोशल मीडिया कंपनियों को सख्त निर्देश, वायरस को भारतीय बताने वाले कंटेंट तुरंत हटाएं

Corona Social Media

नई दिल्ली। एक तरफ जहां इस वक्त देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण पर कई तरह की भ्रामक पोस्ट साझा की जा रही हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को कोरोनावायरस के B.1.617 स्वरूप को भारतीय बताने वाले कंटेंट तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। ताकि कोरोना से जुड़ी फेक न्यूज़ पर रोक लगाई जा सके। इस संबंध में शुक्रवार को सभी कंपनियों को लिखे पत्र में सख्त लहजे में इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि यह उसके संज्ञान में आया है कि एक झूठा बयान ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि कोरोनावायरस का एक ‘भारतीय कोविड वैरिएंट’ पूरे देश में फैल रहा है। मंत्रालय ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा वैज्ञानिक रूप से कहे जाने वाले कोविड 19 का ऐसा कोई संस्करण नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में ‘भारतीय कोविड वैरिएंट’ शब्द को कोरोनवायरस के बी 1617 वैरिएंट के साथ नहीं जोड़ा है।” 

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 मई को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन सभी सामग्रियों को हटाने के लिए कहा गया है जो कोविड के ‘भारतीय कोविड वैरिएंट’ को संदर्भित करती हैं।

Exit mobile version