News Room Post

Bihar Murder: नीतीश सरकार को फिर बदमाशों ने दी चुनौती, बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर और अंगरक्षक की हत्या

bihar muzaffarpur murder

मुजफ्फरपुर। बिहार की नीतीश कुमार सरकार के कानून व्यवस्था पर इकबाल को चुनौती देने से बदमाश पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा घटना मुजफ्फरपुर में हुई है। मुजफ्फरपुर में बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी। इस घटना में कुछ और लोगों के घायल होने की खबर है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या 4 थी। वे दो बाइक में आए और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष साही और उनके अंगरक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। स्थानीय लोगों में से कुछ घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

एसएसपी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक लैब की टीम बुलाकर जांच की जा रही है। जांच के बाद पता चलेगा कि बदमाशों ने किन हथियार का इस्तेमाल किया है। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली चलने की आवाज पर वो मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गोली से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष साही की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनका अंगरक्षक बुरी तरह घायल था। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तमाम जगह छापा मारा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों  का अता-पता नहीं लगा सकी थी।

बिहार में जबसे नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिलाया, राज्य में वारदात लगातार हो रहे हैं। यहां तक कि पटना में स्टेशन जा रहे सेना के जवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। एक युवक ने लड़की को सिर पर सरेआम गोली मार दी थी। और भी तमाम आपराधिक घटनाएं इसके बाद बिहार में हो चुकी हैं। सीएम नीतीश कुमार ने हर जिले की पुलिस को अपराध रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन कानून और व्यवस्था की हकीकत क्या है, ये एक बार फिर मुजफ्फरपुर में हुए डबल मर्डर से साबित हो गई है।

Exit mobile version