News Room Post

Champai Soren Oath Ceremony: दोपहर बाद झारखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन, 43 विधायकों का है समर्थन

नई दिल्ली। देश में दो राज्य भयंकर सत्ता पलट से गुजर रहे हैं। बिहार में शाम को इस्तीफा और अगले दिन शपथ ग्रहण से नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ बड़ा उलटफेर किया, जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से सियासत पल-पल बदल रही हैं, जहां हेमंत सोरेन को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है, तो वहीं आज चंपई सोरेन झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन दोपहर बाद शपथ लेंगे। उनके अलावा कई मंत्री भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे।

बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय

बता दें कि चंपई सोरेन के पास अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय है।फिलहाल जेएमएम-नीत गठबंधन के पास कुल 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें जेएमएम के 24 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 17 हैं।


वहीं आरजेडी और सीपीआई के एक-एक विधायक हैं। गौरतलब है कि हेमंत की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसके बाद आज शपथ ग्रहण समारोह होगा।

राज्य में भ्रम की स्थिति

राज्य में राजनीतिक संकट के बीच सीएम पद की कुर्सी बीते दो दिनों से खाली है और राज्य में भ्रम की स्थिति है। हालांकि आज सभी परिस्थितियों पर पूर्ण विराम लग जाएगा। हेमंत सोरेन पर ईडी के छापे के बाद 40 घंटे तक लापता रहे थे, हालांकि वो कहा थे..ये बात सामने नहीं आई है लेकिन सामने आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि वो कही नहीं..बल्कि आपके दिल में थे। फिलहाल हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्त में है और एक दिन की न्यायिक हिरासत में है। ईडी लगातार सोरेन से पूछताछ कर रही हैं। एक तरफ हेमंत सोरेन से पूछताछ हो रही है, तो दूसरी तरफ उसकी सीएम कुर्सी पर आज चंपई सोरेन शपथ लेने वाले हैं।

 

Exit mobile version