News Room Post

Fight For Mayor: चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आज रोमांच का दिन, मेयर चुनाव पर सबकी नजर

chandigarh municipal corporation

चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आज मेयर का चुनाव होना है। इस तरफ सबकी आंखें लगी हैं कि मेयर पद पर आम आदमी पार्टी यानी AAP का कब्जा होता है, या बीजेपी इस पद पर अपना आदमी बिठा पाती है। वोटिंग दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि कांग्रेस और अकाली दल ने मेयर के चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। 23 सदस्यों के सदन में आप के 14 पार्षद हैं। वहीं, अपने 13 पार्षद और एक सांसद का वोट मिलाकर बीजेपी के भी 14 वोट होते हैं। मेयर के चुनाव के लिए 19 वोट चाहिए। ऐसे में न तो बीजेपी और न ही आप के पास ये संख्या है। ऐसे में तोड़फोड़ का सारा खेल आज देखने को मिल सकता है।

अपने पार्षदों को टूट से रोकने के लिए बीजेपी, आप और कांग्रेस ने उनकी परेड कराई। आप तो अपने पार्षदों को दिल्ली भी ले गई थी और वहां सीसीटीवी की निगरानी में रखा था। बीजेपी पहले अपने पार्षदों को कसौली और फिर शिमला लेकर गई थी। वहीं, कांग्रेस अपने चुने गए पार्षदों को लेकर राजस्थान गई थी। मेयर के अलावा कॉर्पोरेशन में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी चुने जाने हैं। माना जा रहा है कि गुप्त मतदान के जरिए सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में मेयर एक साल के लिए ही होता है। अगले साल फिर इस पद पर चुनाव कराया जाएगा।

कॉर्पोरेशन में 23 सीटों में से 14 पर आप, 13 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस और 1 सीट पर अकालियों ने कब्जा किया था। कांग्रेस के पार्षद देवेंद्र सिंह बबला बीजेपी में आ गए थे। इससे कांग्रेस के महज 7 पार्षद रह गए। ऐसे में कांग्रेस और अकालियों ने मेयर चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला कर लिया। मेयर चुनाव के अलावा भी बीजेपी और आप को सदन में बहुमत का खेल खेलना होगा। क्योंकि प्रस्ताव पास कराने के लिए बहुमत की जरूरत होगी। अगर बीजेपी या आप एक-दूसरे के यहां से पार्षद तोड़ पाते हैं, तो वो बहुमत में हो जाएंगे। यानी चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आने वाले दिन भी काफी रोमांच भरे रहने की पूरी उम्मीद अभी से दिख रही है।

Exit mobile version