News Room Post

Maharashtra: देशमुख के बाद अब क्या अजीत पवार की बढ़ेगी मुश्किलें?, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी, CBI जांच की मांग की

ajit pawar. amit shah and Chandrakant Patil

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख (former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) के बाद अब क्या डिप्टी सीएम अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कथित घोटाले मामले को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने अमित शाह से पत्र लिख कर मांग की है कि परमबीर सिंह के पत्र के आधार पर जिस तरह देशमुख की जांच की जा रही है, उसी आधार पर, वसूली के वैसे ही आरोप में पवार और परब की भी जांच सीबीआई करे।

गृहमंत्री को लिखे खत में चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि राज्य में इस वक्त कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार है। राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और राजनीतिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

पाटिल ने अपने खत में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खत का हवाला देते हुए दोनों नेताओं के खिलाफ जांच की मांग उठाई है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि दोनों ही नेताओं पर पैसा वसूलने का आरोप सचिन वाजे ने लगाया था लिहाजा इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने अपने खत में कहा है कि सीबीआई जांच की उनकी यह मांग 1 करोड़ लोगों औऱ 10 लाख राज्य बीजेपी सदस्यों की तरफ से है।

Exit mobile version