News Room Post

Politics: कांग्रेस ने सीएम बनने का सिद्धू का तोड़ा सपना, सोनू सूद के जरिए बताया कौन होगा मुख्यमंत्री

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो जारी किया है, उसमें एक्टर सोनू सूद हैं। सोनू की बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा से टिकट भी दिया है। वीडियो में सोनू सूद एक खेत पर बैठे दिख रहे हैं। वो कहते दिखते हैं कि असली चीफ मिनिस्टर या असली राजा वो, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बिठाया जाए।

नई दिल्ली। पंजाब में अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी, तो सीएम कौन होगा ? इस सवाल का जवाब अब सामने आ गया है। जवाब भी सामने आ गया है और ये जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए बड़े झटके से कम भी नहीं है। खुद कांग्रेस ने सिद्धू को संकेत दे दिए हैं कि पार्टी अगर जीती, तो आप सीएम नहीं होंगे। बता दें कि सिद्धू लगातार खुद को सीएम के तौर पर प्रेजेंट करते रहे हैं। वो भी संकेतों में कहते दिखते हैं कि पंजाब को वो ही चलाएंगे, लेकिन अब कांग्रेस ने जो वीडियो साझा किया है, उससे सिद्धू के सपनों को अब चूर-चूर होने से शायद ही कोई रोक सके।

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो जारी किया है, उसमें एक्टर सोनू सूद हैं। सोनू की बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा से टिकट भी दिया है। वीडियो में सोनू सूद एक खेत पर बैठे दिख रहे हैं। वो कहते दिखते हैं कि असली चीफ मिनिस्टर या असली राजा वो, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बिठाया जाए। उसे संघर्ष न करना पड़े, बताना न पड़े कि मैं सीएम पद का उम्मीदवार हूं। सोनू सूद इस वीडियो में आगे कहते हैं कि वो ऐसा होना चाहिए, जो बैकबेंचर हो। उसे पीछे से उठाकर लेकर आएं और कहें कि तू इसके काबिल है। वो जो बनेगा, वो देश बदल सकता है।

इतना तक तो ठीक था, लेकिन सोनू के इस बयान के बाद ही वीडियो में खास अंदाज में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दिखते हैं। कुछ सेकेंड चन्नी को दिखाया जाता है। सिद्धू के लिए ये भी किसी झटके से कम नहीं है कि उन्होंने ही सोनू सूद की बहन को कांग्रेस में ज्वॉइन कराया था। साथ ही मालविका सूद ने सिद्धू से लंबी बातचीत भी की थी। हालांकि, मालविका ने बाद में कहा था कि चन्नी साहब के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है। मालविका ने ये भी कहा था कि हम सबको देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को और ऊपर ले जाना है।

Exit mobile version