News Room Post

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan)की हालत बिगड़ गई है। उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan)की हालत बिगड़ गई है। उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है। पिछले महीने उन्‍हें कोरोना हो गया था और उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, मगर वह कोरोना को मात दे पाते, उससे पहले ही उन्‍हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गई। जिसके बाद उन्‍हें शुक्रवार की रात को वेंटिलेटर के लिए शिफ्ट किया गया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं। चेतन चौहान  दो बार भाजपा के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे।

इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Exit mobile version