News Room Post

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने की नक्सलियों से RSS की तुलना, दिया ये बेतुका तर्क…

Chhattisgarh CM Baghel and RSS

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को लेकर विवादित बयान दे डाला है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। दरअसल भूपेश बघेल ने आरएएस पर निशाना साधा। साथ ही संघ की तुलना नक्सलियों से कर डाली है। इतना ही नहीं आरएसएस की तुलना नक्सलियों से करने पर भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ गए है।

दरअसल मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने आरएएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में RSS की नहीं चलती सब नागपुर से चलता है। नक्सलियों के नेता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्य में है और यहां के लोग गोली चलाने और खाने का काम करते हैं, ऐसी स्थिति RSS की भी है कि यहां RSS के लोगों का महत्व नहीं है, जो कुछ है वह नागपुर से है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

अपने इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। विक्की नाम के एक यूजर ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा,”छत्तीसगढ में कांग्रेस सीएम की नहीं चलती सब 10 जनपथ से आदेश ले के करते है, यहां सीएम सिर्फ जनता का गाली खाने का काम करती है, मलाई सारा 10 जनपथ जाता है।”

सुदर्शन नाम के यूजर ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए लिखा, विनाश काले विपरीत बुद्धि कांग्रेस पतन की ओर।

Exit mobile version