News Room Post

आंध्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हुआ गैस लीक, 7 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर

नई दिले्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक कैमिकल प्लांट में गैस लीक की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी एक पेपर मिल में इसी तरह का हादसा हो गया। मील में जहरीली गैस का रिसाव होने की वजह से वहां काम कर रहे सात मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इन मजदूरों को तत्काल वहां से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। गैस की चपेट में आए सातों मजदूरों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत यहां गंभीर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संतोष सिंह ने कहा, एक मील के टैंक की सफाई करते वक्त गैस लीक हो गई। इसके बाद 7 वर्कर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद राजगढ़ के एसपी संतोष सिंह और कलेक्टर यशवंत कुमार गैस लीक से प्रभावित हुए लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि मील के मालिक ने इस घटना को हम से छिपाने की कोशिश की पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी। इसको लेकर एक केस दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से कैमिकल गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version