News Room Post

Chhattisgarh: युवक ने की कोविड-19 नियमों की अनदेखी, कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल तो मांगी माफी

Chattisgarh

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है। ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू कराने के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है। हालांकि इस सख्ती में कई बार अमानवीयता की खबरें सामने आती रहती हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक युवक द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर कलेक्टर साहब ऐसे बिफर पड़े कि उन्होंने सारी हदें तोड़ दीं। युवक की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में हुई है। इस युवक की गलती पर जिला कलेक्टर मौके पर ही इतना आगबबूला हो गए कि, उन्होंने उस युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर साहब ने माफी मांग ली है।

बता दें कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके अनुसार मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि, युवक इस महामारी में बाहर निकलले के कारण को बता ही रहा था कि, कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। जिससे उसका फोन टूट गया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारियों से उसे मारने को कहा। वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी। वीडियो में सुना जा सकता है कि, कलेक्टर युवक की पिटाई का आदेश दे रहा है। फिलहाल वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कलेक्टर ने घटना के लिए माफी मांग ली। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोग नियमों का पालन करें।

बता दें कि इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा को सूरजपुर से तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version