News Room Post

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 CRPF जवान घायल

Chhattisgarh Naxal: शनिवार को नक्सलियों(Naxals) के खिलाफ सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ताड़मेटला इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान देर रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर से नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। बता दें कि कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी(IED) से हमला किया है। इस हमले में एक असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए हैं, तो वहीं सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 9 जवान घालय हो गए हैं। बता दें कि ये सभी जवान रात दस बजे के करीब ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी  ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से छह किलोमीटर दूर एक स्थान पर नक्सलियों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। सभी घायल जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं। सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। इस मामले पर और अधिक जानकारी को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी। जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

naxal attackl new
फाइल फोटो

दरअसल शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ताड़मेटला इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान देर रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं। वहीं कुछ के आईईडी की चपेट में आने की सूचना है।

वारदात वाले इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये।

Exit mobile version