नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शॉर्प शूटर रहा खान मुबारक को लेकर खबर है कि उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ दिनों पहले उसका जिला कारागार में भी उपचार चल रहा था। पहले खबर आई थी कि उसकी हालत स्थिर हो रही है, लेकिन एकाएक तबियत नसाज होने के बाद अब उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटा खान मूल रूप से अंबेडकर नगर का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मंडलीय कारागार में बंद था। खान मुबारक भी मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद ब्रजेश सिंह मुन्ना बजरंगी की राह पर चलते हए माफियागिरी कर चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैच में अंपायर को गोली मारने के बाद खान मुबारक सुर्खियों में आया था। इसके अलावा काला घोड़ा कांड में भी खान मुबारक का नाम चर्चा में था। 2 जून 2022 से वह हरदोई के जेल में बंद था। बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड के बड़े नामों का सहारा लेकर जुल्म की दुनिया में उसकी तूती बोला करती थी। कोई भी उसके खिलाफ जाने से गुरेज ही करता था। इसके अलावा उसकी इजाजत के बगैर सूबे का एक पत्ता भी नहीं हिलता था। यहां तक की पुलिसकर्मी भी उसके खिलाफ जाने से गुरेज करते थे, लेकिन सूबे में सीएम योगी की आमद के बाद खान मुबारक के हौसले पस्त हो गए थे, लेकिन इससे पहले कि उसके खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई की जाती। उसकी बीमारी ने ही उसे ढेर कर दिया जिसे माफिया के खिलाफ एक बड़ी चोट के रूप में देखा जा रहा है।
ध्यान दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी विधानसभा में हुंकार भरते हुए माफियाओं को जड़ से खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं। सीएम योगी ने हुंकार भरते हुए कहा था कि हम माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। वहीं, अब उपचार के दौरान खान मुबारक के मारे जाने के बाद उसे सीएम योगी के कथन जोड़कर देखा जा रहा है।