News Room Post

P Chidambaram: नूपुर और नवीन को बीजेपी द्वारा बाहर किए जाने के बाद चिदंबरम का आया बयान, जानें क्या कहा 

-p-chidambaram

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने में मसरूफ रहने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के मसले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल इस्लामोफोबिया के असली जन्मदाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों ही अपने राजा के भक्त बनने की कोशिश में लगे हुए हैं। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इन दोनों ही नेताओं को निशाने पर लेने कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि घरेलू आलोचनाओं की वजह से बीजेपी ने अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, बल्कि सच्चाई तो ये है कि  अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं की वजह से दोनों ही नेताओं के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई की है। बता दें कि अभी यह ट्वीट खासा वायरल हो रहा है। जिस पर अलग- अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

बहरहाल, अगर बात प्रतिक्रियाओं की करें, तो कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कुछ उनका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट करना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, उससे आप यह जान लीजिए कि बीते रविवार को मोहम्मद पैगंबर की गई विवादित टिप्पणी की वजह से नूपुर को पार्टी ने निलंबित कर दिया था, तो वहीं नवीन कुमार को निष्कासित कर दिया गया था। वहीं दोनों ने पार्टी से बाहर किए जाने के बाद सभी मीडिया संस्थानों से अपील की थी कि उनके घर के पते को सार्वजनिक न किया जाए, क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं, नूपुर ने पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि लगातार टीवी डिबेट में उनके आराध्य शिव जी के बारे में अनाप शनाप बातें कही जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाई और उन्होंने ये बातें कह दी। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरी बातों से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। फिलहाल, अभी यह पूरा मसला सुर्खियों में है। अभी यह पूरा मसला सियासी गलियारों में खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं,  कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से भी इस मसले को लेकर बीजेपी को निशाने पर लेने की कोशिश की जा रही है। उधर, ओवैसी ने भी आज नूपुर शर्मा के मसले को लेकर कहा कि सिर्फ पार्टी से निलंबित किए जाने से काम नहीं चलेगा। नूपुर की गिरफ्तारी का जानी चाहिए। लेकिन, बीजेपी का कहना है कि उक्त कार्रवाई यह संदेश की कोशिश की है कि अगर कोई पार्टी लाईन से बाहर जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं किया जाएगा। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version