News Room Post

राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच गहलोत ने की राज्यपाल से मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात की है। बता दें कि हाईकोर्ट से सचिन पायलट खेमे को राहत मिलने के बाद अब अशोक गहलोत कैंप में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की गई है, तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभी कोरोना संकट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।

बता दें, अशोक गहलोत राजभवन के अंदर अकेले राज्यपाल से मिलने गए है। जबकि विधायक गार्डन में इंतजार कर रहे है। राजभवन पहुंचे गहलोत समर्थक विधायक लगा रहे हैं नारे, ‘गहलोत तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अब तक कोई फैसला नहीं लिया है, जो भी करुंगा नियमों के अनुसार करुंगा। उन्होंने कहा कि विधायकों और मुख्यमंत्री के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। दरअसल कुछ देर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने राज्यपाल को चेताया था। उन्होंने कहा था कि अगर जनता राजभवन का घेराव करेगी तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है कि वो तुरंत विधानसभा सत्र बुलाएं। जिसमें कोरोना संकट, लॉकडाउन पर चर्चा हो सके। लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है, हमने रात को चिट्ठी लिखी थी। हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव होने के कारण वो विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं।

Exit mobile version