News Room Post

गुजरात : अंबाजी मंदिर में CM रुपाणी ने की पूजा, मानव जीवन को कोरोना संकट से उबारने के लिए की प्रार्थना

नई दिल्ली। बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एकदम सुबह ही शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां अंबाजी से समूचे मानव जीवन को कोरोना से उबारने की प्रार्थना की। गौरतलब है कि सख्त लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब सीएम रूपाणी अहमदाबाद-गांधीनगर की सीमा से बाहर निकले हैं।

आपको बता दें कि गुजरात CM ने अपनी प्रार्थना में कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति पाने के लिए अंबाजी मंदिर में मनोकामना की। जानकारी के मुताबिक सीएम रूपाणी आद्यशक्ति के दर्शन एवं पूजन के बाद अब आवश्यकतानुसार अपने अन्य दौरे भी शुरू करेंगे। अपने दौरों को शुरू करने से पहले ही वो अंबाजी मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

इस दर्शन में उनके साथ उनकी पत्नी अंजलीबेन रूपाणी भी मंदिर गई थीं। मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान आरासूरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष और जिला कलक्टर संदीप सांगले और जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री रूपाणी कोरोना संक्रमण के दौरान तीन महीने की लॉकडाउन की स्थिति के बाद कल मंगलवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथयात्रा में पहिंद विधि करने के बाद देर शाम अंबाजी पहुंचे। जिसके बाद वो बुधवार की सुबह अंबाजी के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की।

Exit mobile version