News Room Post

Gorakhnath मंदिर पहुंचकर सीएम योगी ने की महागौरी की विधि-विधान से पूजा, कल करेंगे कन्या पूजन

Chief Minister Yogi Adityanath: सीएम योगी(CM Yogi) नवरात्र की नवमी तिथि(Navami) पर रविवार की सुबह अपने आवास में नौ कुंवारी कन्याओं और एक बटुक भैरव(Batuk Bhairav) की पूरे विधि-विधान से पूजा करेंगे। दोपहर बाद दशमी तिथि होने पर आयोजित होने वाली विजय शोभायात्रा के लिए अपने आवास से निकलेंगे।

CM yogi

गोरखपुर। शनिवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मां भगवती के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूरे विधि-विधान से आराधना की। बता दें कि मुख्यमंत्री नवरात्र और विजयादशमी की पारंपरिक पूजा के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। सीएम योगी की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर में हर तरफ श्रद्धालु दर्शन के लिए देखे जा रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी देव विग्रहों का षोडशोपचार पूजन भी किया। सम्पूर्ण अनुष्ठान मन्दिर के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व 11 पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया गया। नाथ पंथ की परम्परा के निर्वहन के लिए मुख्यमंत्री विजयादशमी के अवसर पर निकलने वाली विजय शोभायात्रा में शामिल होने के लिए ही आवास से निकलेंगे। इससे पहले वह पूरी तरह अपने आवास में ही वास करेंगे। मंदिर प्रवास के दौरान वह शहर के कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मिल रहे हैं।

सीएम योगी नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार की सुबह अपने आवास में नौ कुंवारी कन्याओं और एक बटुक भैरव की पूरे विधि-विधान से पूजा करेंगे। दोपहर बाद दशमी तिथि होने पर आयोजित होने वाली विजय शोभायात्रा के लिए अपने आवास से निकलेंगे। परम्परागत शोभायात्रा मानसरोवर मन्दिर पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री पहले भगवान राम का तिलक करेंगे और फिर लोगों को सम्बोधित करेंगे।

गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी पर निकलने वाली विजयशोभायात्रा का चौधरी कैफुल वरा की अगुवाई में मुस्लिम समाज और बुनकर समाज की ओर से स्वागत किया जाएगा। चौधरी परिवार को शनिवार को शोभायात्रा के स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा रहा

श्रीनाथ जी का विशेष पूजन भी करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्य मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह 9 बजे खास परिधान में श्रीनाथ जी का पूजन करेंगे। ढोल, घड़ी-घंट, नगाड़ा, नागफनी एवं शंख की मंगल ध्वनियों के बीच श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ) का पूजन करेंगे। इस पूजन में मंदिर के सभी पुरोहित, पुजारी एवं खास लोग शामिल होंगे। उसके बाद सीएम पुन: शक्ति मंदिर में मॉ भगवती का पूजन कर कन्या पूजन के अनुष्ठान को सम्पन्न करेंगे।

Exit mobile version