News Room Post

KooApp: मुख्यमंत्री योगी ने बनाया ‘कू’ पर अपना अकाउंट, 51 हजार पहुंचे फॉलोवर

Yogi Koo

लखनऊ। भारत सरकार और ट्विटर के बीच सोशल मीडिया के वाद-विवाद के बाद एक ओर जहां केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपना खाता स्वदेशी सोशल मीडिया साइट ‘कू’ पर खोला है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना अकाउंट ‘कू’ पर खोल कर सोशल मीडिया के इस नए प्लेटफार्म पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी भी अपने ट्विटर एकाउंट के बजाए ‘कू’ पर अपने नए एकाउंट के जरिये दी। योगी ने स्वदेशी सोशल मीडिया हैंडल ‘कू’ पर 27 फरवरी को एकाउंट बना कर देश को वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री की ये पहल डिजिटल इंडिया की सफलता का परिचायक और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।


मुख्यमंत्री ने देश की जनता से भी ये अपील की अब वो उनसे सीधे ‘कू’ पर बने सोशल अकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं। सीएम के ‘कू’ पर अकाउंट बनाने के 5 दिन में तकरीबन 51,000 कू यूजर्स ने उनको फॉलो भी करना शुरू कर दिया है। जो मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को जाहिर करता है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ- साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉक्सर मेरीकॉम, एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दास, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता अरुण गोविल, संगीतकार अदनान सामी, गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन भी ‘कू’ ऐप से जुड़ चुके हैं।

Exit mobile version