News Room Post

Child Trafiking : दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सीबीआई ने छापेमारी कर 8 बच्चों को किया रेस्क्यू

CBI

नई दिल्ली। दिल्ली में सीबीआई ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बच्चे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 8 बच्चों को रेस्क्यू किया है। सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दिल्ली के अस्पतालों से पिछले कई दिनों से बच्चों के चोरी होने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद सीबीआई को बच्चों को मोटी रकम देकर बेचने के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे। इसी के बाद सीबीआई ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में ये छापेमारी की है। सीबीआई ने छापेमारी के बाद जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें अस्पताल के वार्ड ब्वॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह से जुड़े इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई ने सबसे पहले दिल्ली के केशवपुरम में कल रात छापा मारा जिसके बाद वहां से दो नवजात बच्चों को बरामद किया। यहीं से पुलिस ने बच्चों को बेचने वाली एक महिला और खरीदने वाले एक पुरुष को धर दबोचा। इस घर के अलावा भी अन्य जगहों से भी बच्चे बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग अस्पतालों से बच्चा चोरी कर उसको मोटी रकम लेकर बेच देते थे। सीबीआई अब इन लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इनके तार कहां तक फैले हैं। आपको बता दें कि देशभर से चाइल्ड ट्रैफिकिंग के कई मामले सामने आते रहते हैं। गिरोह में शामिल लोग अस्पताल में पैदा हुए नवजात बच्चों से लेकर 8 से 10 साल तक के बच्चों को अपना टारगेट बनाते हुए उनको उठा लेते हैं। उसके बाद उन बच्चों को मोटी रकम लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में बेच दिया जाता है। ऐसे मामलों में कई बार अस्पताल के स्टाफ के साथ बच्चा चोरी करने वालों की मिलीभगत होती है।

Exit mobile version