News Room Post

Winter Session: जब संसद में PM मोदी से मिलने पहुंचे बच्चे, गाया देशभक्ति के गीत (वीडियो)

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार संसद में केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। वहीं इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में छोटे बच्चों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम ने इन सभी बच्चों के साथ खुलकर बात की और चॉकलेट भी दिया। बच्चों ने जय श्री राम कह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया और एक छोटी लड़की ने उन्हें भक्ति गीत भी सुनाया। दरअसल, ये सभी लड़कियां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में रहती हैं और लंबे समय से बार-बार प्रधानमंत्री से मिलवाने का आग्रह कर रही थी। बच्चों के प्रति हमेशा से विशेष स्नेह रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जैसे ही इनकी इच्छा के बारे में पता लगा, उन्होंने तुरंत इन बच्चों को मिलने के लिए बुला लिया।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि छोटे बच्चों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्रेज है। उन्होंने कहा, ये सभी मेरे आश्रम के बच्चे हैं जो लंबे समय से प्रधानमंत्री जी से मिलने की इच्छा जता रहे थे। मैंने जैसे ही इनके बारे में उन्हें बताया, उन्होंने तुरंत इन बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद प्रसन्न नजर आ रहे इन बच्चों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम से मिलकर जय श्री राम कहा और पीएम ने उन सबके साथ बहुत अच्छी तरह से बात की और सबको चॉकलेट भी दिया। दिव्यांशी नाम की एक छोटी सी लड़की ने प्रधानमंत्री मोदी को भक्ति संगीत भी गाकर सुनाया।

Exit mobile version