News Room Post

Corona Vaccine: बच्चों के लिए कोरोना टीके को लेकर अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- भारत में अगले महीने से आ सकती है इनकी कोविड वैक्सीन

Corona vaccine child

नई दिल्ली। आंशका है कि कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होंगे। लेकिन अब बच्चों के लिए कोरोना टीके को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि अगले महीने भारत में बच्चों के लिए कोरोना टीका आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान ये जानकारी दी है।

बता दें कि देश में अभी तक 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले व्यस्कों को ही कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए टीका दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि सरकार अगले महीने से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर देगी।

इससे पहल संभावना जताई जा रही थी कि देश में सितंबर तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आ सकती है। लेकिन आज पता चला कि अगले महीने आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन। एम्स चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों यह कहा था कि देश में सितंबर तक बच्चों को टीका लगना शुरू किया जा सकता है।

बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी अगले महीने तक बच्चों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो सकता है।

मंगलवार को देशभर में कोरोना के 29,689 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 415 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 4,21,382 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 42,363 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,06,21,469 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है।

Exit mobile version