News Room Post

War Mongering: भारत के खिलाफ चीन ने पेंगोंग सो के पास बढ़ाए जवान, पाक ने खरीदे नए लड़ाकू विमान

PM Narendra Modi , Imran and Jinping

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने वाली कोशिशें कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चीन ने लद्दाख के पेंगोंग सो झील के फिंगर 8 के पास अपने इलाके में और जवानों और हेलीकॉप्टर की तैनाती की है। साथ ही उसने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों का चीनी नामकरण भी किया है। इस पर भारत ने कहा है कि चीन की ओर से इलाकों का नामकरण किए जाने के बाद भी अरुणाचल भारत का हिस्सा है और रहेगा। उधर, खबर ये भी है कि भारत का पुराना दुश्मन पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों को टक्कर देने के लिए चीन से जे-10 लड़ाकू विमान खरीद रहा है। हालांकि जे-10 विमानों को राफेल के मुकाबले काफी कमतर माना जाता है।

अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों का चीन की ओर से नामकरण किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन पहले भी ऐसा कर चुका है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 में भी चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों का नाम बदलने का एलान किया था। बागची ने कहा कि स्थानों का नया नाम रखने से ये तथ्य नहीं बदलता है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अटूट हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा। बता दें कि चीन ने अरुणाचल के 15 और जगहों के नाम के चीनी, तिब्बती और अंग्रेजी वर्णमाला में नामों की घोषणा की है। वो दावा करता है कि अरुणाचल उसके दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है।

उधर, पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने वाले काम कर रहा है। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद ने कहा कि उनके देश ने भारत के राफेल विमानों का मुकाबला करने के लिए हाल ही में चीन से जे-10सी लड़ाकू विमानों का पूरा स्क्वॉड्रन लिया है। एक स्क्वॉड्रन में 25 विमान हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान डे के मौके पर विदेशी मेहमानों के सामने इन जे-10सी विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने हालांकि, गलती से जे-10सी की जगह जे-10 विमान बोल दिया।

Exit mobile version