News Room Post

Journalist Murder Araria: बिहार में पत्रकार की हत्या पर आगबबूला हुए चिराग, CM नीतीश का भी आया बयान

Nitish and Chirag

नई दिल्ली। बिहार के अररिया के रानीगंज इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव को घर में घुसकर 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गए। पत्रकार की हत्या के बाद के इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस भी पहुंची है। मामले की तफ्तीश कर रही है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद बिहार सरकार निशाने पर आ गई है। भाजपा और एलजेपी ने पत्रकार की हत्या को लेकर बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इसी बीच पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पत्रकार की हत्या पर दुख जताया। इसके साथ ही सीएम ने इस केस में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए है। अधिकारियों से तुरंत फोन पर बात की है घटना को अंजाम देने वालों बदमाशों पर जल्द ही सख्त एक्शन भी होगा।

पत्रकार विमल कुमार की हत्या के बाद अब सियासी पारा भी गरमा गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पत्रकार के मर्डर को लेकर भड़क गए है। चिराग ने राज्य की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र के स्तंभ को ये लोग सुरक्षित नहीं रख पा रहे है। अपने पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे है। पत्रकार जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है हमारे प्रदेश में पत्रकारों की हत्या हो रही है। आगे चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, आपके राज्य में पत्रकार और पुलिस के अधिकारी सुरक्षित नहीं है। हम लोगों ने आपसे उम्मीद भी छोड़ दी है।

वहीं भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी पत्रकार विमल कुमार की हत्या को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”बिहार के अररिया में अखबार दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। अपराधियों की हिमाकत देखिए कि 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी। बिहार में महागठबंधन सरकार में बढ़ते अपराध से आमजन दहशत में जी रहे हैं और बुरी तरह खौफजदा।”

Exit mobile version