News Room Post

Tamilnadu: तमिलनाडु में स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने तिरंगा फहराने से किया मना, बोली- मैं सिर्फ ईश्वर को कर सकती हूं सैल्यूट

headmistress declines to hoist tricolor

चेन्नई। 15 अगस्त बीतने के बाद अब तमिलनाडु के धर्मापुरी जिले से तिरंगे के अपमान की एक खबर आई है। तिरंगे का अपमान एक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने किया है। हेडमिस्ट्रेस ने साफ कहा कि वो ईसाई धर्म से हैं और उनका धर्म ईश्वर के अलावा और किसी के सामने सिर झुकाने से मना करता है। ऐसे में उन्होंने झंडा फहराने से इनकार कर दिया। हेडमिस्ट्रेस के इनकार के बाद स्कूल की असिस्टेंट हेडमिस्ट्रेस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहराने से इनकार करने वाली हेडमिस्ट्रेस का नाम तमिलसेल्वी है। तमिलसेल्वी का एक वीडियो आया है। इसमें वो झंडा फहराने से इनकार करते हुए इस बारे में अपना तर्क देती दिख रही हैं। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में तमिलसेल्वी का सम्मान भी होना था।

वीडियो में तमिलसेल्वी कहती हैं कि वो यकोबा क्रिश्चियन हैं। उनके धर्म की मान्यता है कि ईश्वर के अलावा किसी और के आगे सिर नहीं झुकाना है। तमिलसेल्वी तिरंगा फहराने से इनकार कर रही हैं, लेकिन वो इसे उसका अपमान भी नहीं मान रहीं। वो वीडियो में कहती हैं कि तिरंगे का सम्मान करती हूं, लेकिन ध्वज नहीं फहराऊंगी। सिर्फ ईश्वर को ही सैल्यूट कर सकती हूं। इस मामले में धर्मापुरी के चीफ एजुकेशन अफसर CEO को शिकायत दी गई है।

शिकायत में लिखा गया है कि स्कूल की शीर्ष अधिकारी के तौर पर हेडमिस्ट्रेस ने ध्वज फहराने से इनकार कर दिया। इसमें ये भी कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के दौरान तमिलसेल्वी छुट्टी भी लेती हैं। सीईओ को शिकायत में कहा गया है कि तमिलसेल्वी कई साल से 15 अगस्त के मौके पर छुट्टी लेती हैं। साथ ही हेडमिस्ट्रेस पर एक खास धर्म के प्रति भेदभाव करने की भी शिकायत की गई है। बता दें कि तमिलसेल्वी इसी साल रिटायर भी होने वाली हैं।

Exit mobile version