News Room Post

Security Of Ram Temple: सीआईएसएफ के हवाले होगी अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा, ड्रोन से निपटने का भी लगेगा सिस्टम

ram temple

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर बन रहा है। राम मंदिर का पहला यानी भूतल इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद जनवरी 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी यहां भगवान राम की मूर्ति की स्थापना करेंगे। मंदिर का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही राम मंदिर की फूलप्रूफ सुरक्षा का खाका भी तय हो गया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया जाएगा। बीते दिनों सीआईएसएफ के अफसरों ने राम मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा का खाका तय भी किया है।

अभी अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गर्भगृह की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के पास है। बाकी परिसर की सुरक्षा यूपी पुलिस की पीएसी करती है। राम मंदिर परिसर में पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने पर केंद्र सरकार का फोकस है। सीआईएसएफ अभी सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और एयरपोर्ट की सुरक्षा करती है। अब राम मंदिर की सुरक्षा भी इस खास बल को मिलने जा रही है। राम मंदिर को किसी भी तरह के हमलों से बचाने के सभी उपाय किए जाएंगे।

राम मंदिर की सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है कि यहां पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे। जमीन के अलावा आसमान से आने वाले खतरों से भी निपटा जाएगा। इसके लिए ड्रोन रोधी उपकरण भी लगाए जाएंगे। श्रीराम मंदिर के मंदिर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा है। ऐसे में ड्रोन वगैरा के लिए एयरपोर्ट के अलावा राम मंदिर भी नो फ्लाइंग जोन बनाया जा सकता है। इसके अलावा यहां तमाम आधुनिक गैजेट्स के जरिए भी सुरक्षा के घेरे को सख्त बनाया जाएगा। ताकि मंदिर के अलावा आने वाले भक्तों को कोई खतरा न हो।

Exit mobile version