News Room Post

अफगानिस्तान वापस नहीं जाना चाहते वहां के नागरिक, बोले- अच्छा हुआ भारत पहले ही आ गए थे

नई दिल्ली। तालिबान का अफगान के लोगों में इतना खौफ समाया है कि जो लोग दूसरे देशों में रह रहे हैं, वो वापस अफगानिस्तान नहीं जाना चाहते। वहीं भारत में रहे अफगानिस्तान के नागरिक भी ऐसे समय में भारत वापस नही जाना चाहते। उनका कहना है कि ऊपर वाले का शुक्र है कि वो पहले से ही भारत में आ गए थे। बता दें कि काबुल में तालिबान का कब्जा होने के बाद पूरे अफगानिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में भारत में रहे अफगानिस्तान के नागरिकों का कहना है कि वो वापस तालिबान के चंगुल फंसने के लिए नहीं जाना चाहते। बता दें कि, मेडिकल वीजा पर अफगानिस्तान से आया 11 सदस्यीय परिवार पांच दिन मेदांता में रहने के बाद अब दिल्ली के लाजपत नगर चला गया है। अब यह परिवार वहां से ग्रेटर नोएडा जाएगा। वहीं भारत पहुंचने के बाद जब उन्हें अपने देश के हालात पता चले तो उन्होंने कहा कि सभी बेहद सुकून महसूस कर रहे हैं। वे ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि वो पहले से ही भारत में है।

उन्होंने कहा कि, इस वक्त वो अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक नहीं लौटेंगे। बता दें कि पांच दिन पहले मुबारक शाह नाम का शख्स अपने परिवार के साथ मेडिकल वीजा पर भारत आया था। उन्होंने बताया कि वहां उनकी कपड़े की दुकान है। शाह ने बताया कि मां का इलाज कराने को लेकर बहुत पहले से कोशिश की जा रही थी। लेकिन कोरोना के चलते वीजा नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में देश मे बदलते हालात को देखते हुए उन्होंने मेडिकल वीजा के लिए अप्लाई किया। इसके बाद वे इलाज के लिए भारत आ गए। इलाज के दौरान वो मेदांता में पांच दिन रहे।

अब शाह का कहना है कि अफगानिस्तान में हालात सुधरने तक वो यही रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ हम सही समय पर निकल गए, कुछ दिन और रुकते तो हम वहां से निकल नहीं पाते।

Exit mobile version