News Room Post

Ballabgarh: मृतका के परिवार का दावा, ‘लव-जिहाद’ बनी लड़की की मौत की वजह, आरोपियों के एनकाउंटर की कर रहे मांग

faridabaad murder3

नई दिल्ली। बल्लभगढ़ (Ballabgarh) थाना शहर इलाके के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज के सामने सोमवार शाम चार बजे बीकॉम अंतिम वर्ष की एक छात्रा का कार सवार दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया। इसमें नाकाम रहने पर एक युवक ने छात्रा को गोली (Murder) मार दी। इसके बाद लड़की की मौत हो गई और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तौफीक व एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (Murder Case Registered) कर लिया। आरोपी मेवात के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

वहीं इस हत्याकांड में लड़की के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि तौसीफ 12वीं तक निकिता के साथ ही पढ़ता था। उसने कई बार दोस्ती के लिए निकिता पर दबाव बनाया। वह बेटी पर धर्म बदलने का दबाव भी बना रहा था। 2018 में तौसीफ ने निकिता को अगवा किया था। हालांकि, तब बदनामी के डर से हमने समझौता कर लिया था।

आरोपी लड़कों को लेकर मृतका के परिजन जो बता रहे हैं वह बेहद चौंकानेवाले है। मृतका के परिजन इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बता रहे हैं। पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी की तरह दोषियों का भी एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने कहा, ‘जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।’ परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनकी लड़की पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था।

पिता ने यह भी बताया कि निकिता पढ़ने में काफी अच्छी थी। 12वीं में उसके 95% नंबर आए थे और बी कॉम में दोनों साल वह टॉपर रही। इस बार फिर टॉप करने के लिए मेहनत कर रही थी। वह लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी। उसने हाल ही में एयरफोर्स की परीक्षा भी दी थी। साथ ही एनडीए के लिए भी लगातार तैयारी कर रही थी।

बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े लड़की को अगवा किए जाने और फिर उसे गोली मारने की घटना से इलाके में आक्रोश है। लोगों ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया है। परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एनकाउंटर की मांग की है। इस केस में एक आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी थी।

इस हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी रेहान को भी हरियाणा के नूह से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोमवार देर रात तौफीक को नूंह से गिरफ्तार किया था। वहीं, मंगलवार सुबह निकिता के परिजन ने बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर चक्काजाम किया।

Exit mobile version