News Room Post

Loksabha Election : टिकट बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी और उनके भाई बाबुन में ठनी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। दूसरी ओर बाबुन के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए ममता बनर्जी ने उनसे रिश्ता तोड़ने तक की बात कह डाली।

ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने दिल्ली में कहा कि मैं हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही चयन नहीं हैं, कई और सक्षम उम्मीदवार थे जिनकी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि दीदी मुझसे सहमत नहीं होंगी। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को नकार दिया। उन्होंने कहा, जब तक ममता दीदी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा।

दूसरी ओर ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं अब बाबुन से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। ममता ने कहा कि मैं जिस दिन से पार्टी में शामिल हुई हूं, मैंने करोड़ों लोगों के साथ काम किया है। मेरे परिवार नाम की कोई चीज नहीं है, धरती माता के लोग ही मेरा परिवार हैं। ममता ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब बाबुन से बात करने का कोई फायदा है क्योंकि पार्टी के फैसले के खिलाफ उन्होंने जो बयान दिया है वह अनुचित है।

Exit mobile version