News Room Post

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में भिड़े पुलिस और पब्लिक, घायल हुए 5 पुलिसकर्मी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान पुलिस बेहद मुस्तैदी दिखा रही है। जिसकी वजह से लोगों को सड़क पर बेवजह घूमने की इजाजत नहीं मिल रही है। पुलिस जब लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें घरों में रहने को बोल रही है तो लोग उन्हीं से भिड़े जा रहे हैं। पुलिस और आम जनता के बीच झगड़े की एक और खबर पश्‍चिम बंगाल के 24 परगना जिले से सामने आई है, जहां पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी। लेकिन यहां झगड़े की पीछे की वजह कुछ और ही है।

अबतक मिली जानकारी के अनुसार यहां राहत सामाग्री बांटने को लेकर स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गये। कई दिनों से लोगों को खाद्य सामाग्री नहीं मिल पा रहा था जिससे वे नाराज थे। इस झड़प में पांच पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।

इस बाबत एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस भीड़ को समझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ लोगों ने उनपर ही हमला बोल दिया। अब इस घटना के बाद इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला पर लाठी चलाता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस भिड़ंत में नदेडि़या थाना प्रभारी के सिर पर काफी गहरी चोट आई है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि यहां पुलिस पर आम जनता द्वारा राहत सामग्री वितरण को लेकर कुछ आरोप लगाए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस महासंकट में देश के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गरीब कल्याण योजना चलाई जा रही है। साथ ही जरूरतमंदों का खयाल रखते हुए राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।

Exit mobile version