नई दिल्ली। अजमेर की मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बीती रात बड़ा विवाद हो गया। दरगाह जंग का मैदान बन गई। दरगाह में उर्स के दौरान बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले। मामले को संभालने के लिए पुलिस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। हालांकि माहौल को संभालने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।
कई लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि बरेलवी संप्रदाय के सदस्य दरगाह पर आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे, जिसका विरोध खादिमों की तरफ से किया गया। हालांकि बात नहीं मानने पर दरगाह के पास खड़े होकर नारे लगाने वाले बरेलवी संप्रदाय के लोगों के साथ खादिमों ने मारपीट शुरू कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ में सभी लोग आपस में भिड़ते नजर आए। इस भिड़ंत में कई लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए। बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने मौके पर ही मोर्चा संभाल लिया और मामले को शांत कराया।
Ye dheko Ajmer Sharif Mein @PoliceRajasthan Ye Gunda Gardi Ye dargah ke Khadim jo Asal mein charsi drugs Peddler Chadar chor Hum se hi paise leke hum ko hi mar rahe hain app action leinge???@ashokgehlot51 @RajGovOfficial @PoliceRajasthan #boycottajmerrafzimujawar pic.twitter.com/gj2MNW7atm
— Sayed Subhani Siraji Phool Gali. (@Syedsubhani1516) January 29, 2023
Ugly scenes from Ajmer Sharif Dargah as the disciples of Dargah Aala Hazrat and Dargah Ajmer Sharif indulged in a brawl after a heated argument. Local police had to control the situation. #ajmersharifdargah #aalahazrat #Muslims #barelvi pic.twitter.com/njq9z7TVog
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) January 29, 2023
@CMORajsthan @AjmerpoliceR @CommissionerHR take action against the atrocities of Khadims on Zaireen of Gareeb Nawaz in Shahjahani Masjid of Ajmer Dargah. Banned the illegal Khadim Committees who are looting the visitors and take charge of Management of Dargah from illegal forums pic.twitter.com/RDdfGGjdVX
— Moti2109 (@moti2109) January 29, 2023
#ajmer#rajasthanpolice
Please should be a action on Ajmer dargah trust committee gives us a law our hand a bit a Sunni Muslim on dargah ground please take a action on committee #cmrajasthan @CMRajasthan @rajasthanpolice pic.twitter.com/c8uvec2QUz— AYAN RAZA KHAN AZHARI (@AyanKha25472365) January 29, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
मामले को लेकर अभी तक किसी तरह की शिकायत दोनों गुटों की तरफ से नहीं कराई गई है। इस भिड़ंत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग हाथों में पत्थर लिए एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं और पुलिस मशक्कत के साथ भिड़ंत को शांत कराने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि खादिमों पर कार्रवाई करें, क्योंकि वो उन्ही लोगों का पैसा लेकर, उन्हीं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। बता दें कि अजमेर में 811वें उर्स का आयोजन किया गया था। इस दिन मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है। खुद पीएम मोदी हर साल उर्फ के दौरान यहां चादर चढ़ाने के लिए भेजते हैं।