News Room Post

UP: कक्षा 3 के छात्र ने स्कूल बिल्डिंग से लगाई छलांग, सामने आया हैरानजनक Video

UP

नई दिल्ली। कानपुर के किदवई नगर इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्रों ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा रेलिंग पर खड़ा होता है और वहां से सीधे छलांग लगा देता है। बिल्डिंग से कूदने के बाद बच्चे के चेहरे और पैरों में गंभीर चोट आई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…

वायरल हो रहा वीडियो किदवई नगर में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर का है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से छलांग लगाने वाला बच्चा 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। जब दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की पहली मंजिल पर बच्चा खड़ा था और वहां से नीचे स्केटिंग कर रहे बच्चों को देख रहा था। इसी दौरान बच्चा रेलिंग के पास मौजूद कूड़ेदान को पलट देता है और उसके ऊपर चढ़कर छज्जे की जाली पर खड़ा हो जाता है। जब तक नीचे मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बच्चे ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी।

बिल्डिंग से छलांग लगाने की वजह से बच्चे के दांत टूट गए। बच्चे के मुंह और पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष से प्रेरित था बच्चा!

कहा जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग से कूदने वाला बच्चा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। बच्चा ऋतिक रोशन की फिल्म कृष से प्रेरित था और इसी वजह से उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई। हालांकि बच्चे के परिजनों की तरफ से अब तक इस मामले को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Exit mobile version