News Room Post

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज, हुई बारिश और हल्की बर्फबारी

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मौसम (Jammu and Kashmir weather) का मिजाज बदल गया। सोमवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दोपहर बाद से मौसम में सुधार होगा।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम (Jammu and Kashmir weather) का मिजाज बदल गया। सोमवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दोपहर बाद से मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज दोपहर से मौसम में सुधार होना शुरू होगा। इसके बाद 10 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद फिर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश होने की संभावना है।”

इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, पहलगाम में 1.1 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 1.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री, कारगिल में माइनस 4.2 डिग्री और द्रास में माइनस 9.8 डिग्री रहा। उधर जम्मू में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री, कटरा में 14.2 डिग्री, बटोटे में 8.2, बनिहाल में 5.3 और भद्रवाह में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Exit mobile version