News Room Post

Big Success: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बढ़ी मुश्किल, मिस्र से इस करीबी को उठा लाई CBI

nirav modi

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक PNB समेत कई बैंकों को 13500 करोड़ का चूना लगाकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के एक करीबी को मिस्र से भारत लाने में सीबीआई को सफलता मिली है। इससे नीरव मोदी को जोर का झटका लगने जा रहा है। नीरव मोदी पहले ही सीबीआई के रेड कॉर्नर नोटिस पर लंदन में गिरफ्तार होकर जेल में है और उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही चल रही है। नीरव के जिस करीबी को मिस्र की राजधानी काहिरा से लाया गया है, उसका नाम सुभाष शंकर परब है। काफी पहले से सीबीआई उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी। नीरव के बैंक धोखाधड़ी मामले में सुभाष भी आरोपी है।

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक धोखाधड़ी के वक्त सुभाष शंकर, नीरव मोदी की कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) था। इंटरपोल ने उसके खिलाफ साल 2018 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में नीरव मोदी और उसके भाई निशाल मोदी का भी नाम है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुभाष को मिस्र की राजधानी काहिरा से विशेष विमान में बिठाकर सीबीआई लाई है। सीबीआई ने नीरव पर सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगा है। उस पर सीबीआई ने कई कर्मचारियों को अगवा कर जबरन काहिरा ले जाने का आरोप भी लगाया है।

बता दें कि नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी भी एंटीगुआ में है और वहां कुछ दिन पहले डोमिनिका रिपब्लिक में उसे गिरफ्तार किया गया था। एंटीगुआ के कोर्ट में भी सीबीआई ने मेहुल के प्रत्यर्पण का केस कर रखा है। इस पर वहां सुनवाई चल रही है। नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश भी ब्रिटिश सरकार ने दे रखा है, लेकिन नीरव ने वहां के कोर्ट में इस कदम के खिलाफ अपील दायर कर रखी है। इसी तरह एक और भगोड़े विजय माल्या का केस भी वहां चल रहा है। माल्या और मोदी की करीब 19000 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है।

Exit mobile version