News Room Post

Up In Arms: भतीजे अभिषेक को आगे बढ़ाने पर घिरीं ममता बनर्जी, करीबी विधायक ने दागे सवाल

कोलकाता। मदन मित्रा को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता रहा है। वो पश्चिम बंगाल की कामारहाटी सीट से विधायक भी हैं। ममता बनर्जी के जबरदस्त समर्थक रहे मदन मित्रा अब उल्टी चाल चलने लगे हैं। रविवार को मदन ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लेते हुए तृणमूल कांग्रेस TMC में कामकाज के तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए। मदन ने बयान दिया कि वो जानना चाहते हैं कि पार्टी की अनुशासन समिति कहां से काम कर रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हरीश चटर्जी मार्ग के घर से चल रहा पार्टी दफ्तर सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण सबकी पहुंच से दूर है। उन्होंने अभिषेक पर ये आरोप लगाया कि वो बंगाल को भुलाकर अखिल भारतीय स्तर पर गतिविधियां कर रहे हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही ममता के दूसरे करीबी पार्थ चटर्जी ने टीएमसी के लोगों और नेताओं से कहा था कि वे सार्वजनिक तौर पर किसी तरह की बात कहने से बचें और मुद्दों को अनुशासन समिति के सामने रखें। इसके एक दिन बाद ही मदन मित्रा की ओर से बयानबाजी और ममता के भतीजे को घेरने से साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस के भीतर जबरदस्त अंतर्कलह है और अभिषेक बनर्जी को जिस तरह ममता लगातार आगे बढ़ा रही हैं, वो अन्य नेताओं को रास नहीं आ रहा है। अभी माना जा रहा है कि मदन मित्रा के बाद और भी नेता इस बारे में अपनी आवाज उठा सकते हैं।

मदन मित्रा ने इस पर पार्थ चटर्जी पर भी निशाना साधा है। मदन ने कहा कि इससे पहले पार्टी कार्यालय कहीं और था और अब सीएम के आवास से उसे चलाया जा रहा है और हम वहां कड़ी सुरक्षा की वजह से जा भी नहीं पा रहे हैं। बता दें कि आखिर पूरे मामले की जड़ है क्या। दरअसल, अभिषेक बनर्जी ने कोरोना के केस बढ़ने के बाद राजनीतिक और धार्मिक सभाओं को फिलहाल बंद रखने का बयान दिया था। इसी के बाद ममता के आवास पर नेताओं का जमावड़ा भी बंद कर दिया गया। अब मदन मित्रा वहां जा नहीं पा रहे तो उन्होंने अपनी भड़ास सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर दी है।

Exit mobile version