News Room Post

Cloud Burst In Ramban, Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, महिला और उसके दो बच्चे बहे, पानी के सैलाब का वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा

Cloud Burst In Ramban, Jammu-Kashmir : इलाके में बाढ़ के जैसे हालत हो गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ की टीम महिला और बच्चों को खोजने का प्रयास कर रही है। कुमैत इलाके में सरकारी स्कूल की इमारत भी ढह गई है जबकि अन्य कई संपत्तियों को भी भारी क्षति पहुंची है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन स्थित राजगढ़ इलाके में आज बादल फटने से अचानक पानी का सैलाब आ गया, जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चे बह गए। इलाके में बाढ़ के जैसे हालत हो गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ की टीम महिला और बच्चों को खोजने का प्रयास कर रही है। कुमैत इलाके में सरकारी स्कूल की इमारत भी ढह गई है जबकि अन्य कई संपत्तियों को भी भारी क्षति पहुंची है। पानी के सैलाब को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात किस कदर भयावह होंगे।

रामबन के डीसी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन की ओर से कई टीमों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है। आपदा पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रशासन के मुताबिक बादल फटने से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है। यहां आवागमन जारी है। बादल फटने की घटना से पानी के सैलाब के चलते कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों के घरों में पानी भर गया है और सड़कें दरिया बन गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने के कारण हालात बहुत ही भयावह हो गए थे।

पानी के सैलाब के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी पहाड़ों से नीचे आ रहे थे जिसके चलते श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया था। हाईवे बंद होने से कई लोग फंस गए थे। यहां तक कि बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी फंस गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभालते हुए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला था। आपको बता दें कि बरसात के मौसम में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कई बार पहाड़ी इलाकों में बादल फट जाता है और इसकी चपेट में आकर कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है।

Exit mobile version